York में तूफान इडा ने कहर बरपाया, भारी बारिश और बाढ़ से 41 लोगों की मौत की खबर
4 एटीवीएम मशीन लगायी जायेगी
रेलवे सूत्रों के मुताबिक जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर चार जगह एटीवीएम सुविधा होगी. जनरल टिकट विंडो समेत स्टेशन पर एटीवीएम की सुविधा दी जाएगी. आसनसोल समेत कुछ स्टेशन पर रेलवे ने मुसाफिरों को एटीवीएम की सुविधा मुहैया कराई है. स्मार्ट स्टेशन के फेहरिस्त में शामिल करने के उद्देश्य से जामताड़ा रेलवे स्टेशन को भी तकनीक से लैस किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-19-girls-being-taken-to-chennai-dropped-off-at-chandrapura-railway-station/">बेरमो: चेन्नई ले जा रही 19 लड़कियों को चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया
एटीवीएम टच स्क्रीन तकनीक पर काम करेगी
रेलवे ने बताया कि टिकट के लिए स्मार्ट कार्ड को स्क्रीन पर टच करेंगे. कार्ड रीड करने के बाद मशीन की स्क्रीन पर स्टेशनों की जानकारी आ जाएगी. फिर ट्रेन नाम व नंबर और स्टेशन डालते ही टिकट जारी हो जाएगा. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-railway-police-rescued-7-minors-many-women-also-involved/">रांची: रेलवे पुलिस ने 7 नाबालिग का किया रेस्क्यू, कई महिला भी शामिल
कार्ड में रखना होगा बैलेंस
एटीएम की तर्ज पर स्मार्ट कार्ड काम करेगा. यह प्री-पेड होगा. बैलेंस के लिए कार्ड रिचार्ज करना होगा. बैलेंस नहीं होने पर टिकट नहीं बनेगा. रेलवे सूत्रों की मानें तो स्मार्ट कार्ड 50 रुपए से 5 हजार रुपए तक रिचार्ज हो सकेगा. टिकट निकालने के लिए मशीन पर दिशा-निर्देश से लोगों को गाइड भी किया जाएगा. फेसीलेटर अपने कार्ड से दूसरे का टिकट भी निकाल सकता है. इसे भी पढ़ें - निया">https://lagatar.in/after-nia-sharma-nikki-tamboli-will-enter-bigg-boss-ott-will-be-a-big-hit/">नियाशर्मा के बाद Bigg Boss OTT में निक्की तंबोली की होगी एंट्री, घर में मचेगा धमाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment