Search

जमुई : बुलेट और पिकअप वैन में टक्कर, शादी समारोह में जा रहे दो युवकों की मौत

 

Jamui : जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे एक बुलेट और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई .जिसमें दो युवकों की मौत हो गई.

 

सूचना मीलते ही मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के जांच में जुट गई.मृतक  युवको की पहचान हाबुनगर गांव निवासी अरुण यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार और गणेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है.

 

जानकारी के अनुसार दोनों युवक बुलेट से पकरीबरावां में एक शादी समारोह में शामिल होने  जा रहे थे. जैसे ही वे चंद्रदीप चौक के पास पहुंचे, वैसे ही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया

 

गांव में पसरा मातम, परिजन सदमे में : इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp