Search

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से, प्रस्ताव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा गया

 New Delhi :  संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. खबर है कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने मॉनसून सत्र की तारीखों से संबंधित प्रस्ताव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है.

 

 

भेजे गये प्रस्ताव में मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच बुलाने की बात है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस पहले सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. मंत्री किरन रिजिजू ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.

 

 

सरकार की ओर से कहा गया है कि मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष अगर नियमों के तहत चर्चा की मांग करेगा,  तो हम पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं.  

 

 ऑपरेशन सिंदूर और फिर युद्ध विराम, इन सभी पर विस्तार से चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी पार्टियां संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करती आ रही हैं. अभी एक दिन पहले ही 16 विपक्षी पार्टियों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था.   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp