Lagatar Desk : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए. हर दिन किसी ना किसी जिले से लूट, हत्या, चोरी व अन्य अपराधिक वारदाते सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जमुई का है. यहां सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया बाजार में देर रात अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉर्प में लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियारबंद अपराधियों ने दुकान मालिक और उनके परिवार को बंधक बनाकर करीब 40 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली और मौके से फरार हो गए.
एक युवती को साथ ले जाने की कोशिश नाकाम
जानकारी के अनुसार, करीब 12 की संख्या में हथियारबंद अपराधि लोहे की रॉड से सकुशलता ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे. उन्होंने बंदूक की नोंक पर दुकान और घर में मौजूद परिवार को बंधक बनाया. बदमाशों ने दुकान में रखे 8 लाख कैश और 32 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने लूट लिए. अपराधी एक युवती को जबरन साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन परिवार के विरोध और शोर मचाने पर वे असफल रहे. हालांकि जाते समय अपराधी सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर तोड़ दिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके
पुलिस की प्रतिक्रिया और स्थानीय नाराजगी
घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. सिकंदरा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. पुलिस का दावा है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पुलिस के देर से घटनास्थल पर पहुंचने से लोगों में नाराजगी
हालांकि सूचना के बाद भी पुलिस के घटनास्थल पर पांच घंटे लेट पहुंचने पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने से अपराधी बड़े वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल होते हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस की धीमी प्रतिक्रिया से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment