Ranchi : झारखंड राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (JSFCSCL) ने खरीफ विपणन सत्र 2025-26 में धान खरीद योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए 1000 करोड़ के ऋण के लिए बैंकों से Expression of Interest (EoI) आमंत्रित किया है. यह ऋण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की Repo Based Lending Rate (RBLR) के अनुसार लिया जाएगा.
JSFCSCL झारखंड सरकार का 100 प्रतिशत उपक्रम है और राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का संचालन करता है.
धान खरीद योजना के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीद की जाती है और किसानों को 100 प्रतिशत भुगतान सीधे किया जाता है. इसके बाद धान की पॉलिशिंग कर चावल निगम के गोदामों में रखा जाता है और जरूरतमंद लोगों तक वितरण किया जाता है.
ऋण से जुड़ी मुख्य शर्तें
ऋण की अवधि: 1 वर्ष
ब्याज दर: RBLR के अनुसार सबसे कम दर
गारंटी: ऋण राज्य सरकार की गारंटी पर होगा
शुल्क
कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं
कोई कमिटमेंट शुल्क नहीं
कोई छिपा हुआ शुल्क या पेनल्टी स्वीकार नहीं
न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई शर्त नहीं
राशि जारी करने की समय-सीमा: मांग के बाद 7 दिनों के भीतर ऋण राशि जारी करनी होगी
आवेदन की अंतिम तिथि
इच्छुक बैंक 22 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक अपनी ब्याज दर का प्रस्ताव हार्ड कॉपी में जमा कर सकते हैं.
पता:
JSFC भवन, कद्रू मेन रोड, रांची – 834002
EoI दस्तावेज कहां से मिलेंगे
EoI से संबंधित सभी दस्तावेज www.jharkhand.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.(खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग)निगम अपनी आवश्यकता के अनुसार यह ऋण एक या एक से अधिक बैंकों से ले सकता है. इस संबंध में अंतिम निर्णय JSFCSCL के प्रबंध निदेशक द्वारा लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment