Search

जमुई : मुखिया के घर चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद

Bihar :  बिहार के जमुई जिले में अवैध हथियार निर्माण का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है. खैरा प्रखंड के हरखार पंचायत स्थित मुखिया मुन्ना साव के घर पर देर रात छापेमारी कर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. 

 

तीन जगहों पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया मुन्ना साव के घर पर अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और एक गुप्त मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित और पूरी तरह से तैयार हथियारों के अलावा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए. 

 

मुन्ना साव की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित गुड्डू सिंह के घर और रोपाबेल गांव में भी छापेमारी की, जहां से बड़ी संख्या में हथियार, उपकरण और अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई.

 

पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुंगेर के मो. खुर्शीद आलम व मो. जहीर, कोलकाता के बिस्मिल्लाह अली व मोहम्मद गाजी अली और जमुई के रोपाबेल गांव के धर्मवीर साव (मुखिया का भतीजा) शामिल हैं. 

 

डीएसपी के नेतृत्व में चला ऑपरेशन

इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व डीएसपी सतीश सुमन ने स्वयं किया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के धंधे में सक्रिय था. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि तैयार हथियारों की आपूर्ति पश्चिम बंगाल तक की जाती थी. 

 

मुखिया का रहा है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

मुखिया मुन्ना साव पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. अब उसके घर से मिनी गन फैक्ट्री मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.  

गिरोह का नेटवर्क कई जिलों तक फैला

पुलिस की मानें तो यह गिरोह केवल जमुई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका जाल मुंगेर, लखीसराय और अन्य आस-पास के जिलों तक फैला हो सकता है. पुलिस लगातार अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. 

 

पहले भी हो चुका है गन फैक्ट्री का खुलासा

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में भी जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अडसार गांव में एक गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. अब एक बार फिर से पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क को बेनकाब कर राज्य में अवैध हथियारों के कारोबार की गंभीरता को उजागर किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp