Search

जमुई : पुलिस को खुली चुनौती, थाने से 300 मीटर दूर स्वर्ण कारोबारी से 50 लाख की लूट

Lagatar Desk :  बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो गए हैं. अपराधी पुलिस को ही खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आया है. यहां थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर सात हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी से 50 लाख की लूटपाट की.

 

विरोध करने पर अपराधियों ने कारोबारी को हथियार के बट से मारा और मौके से फरार हो गए. घायल कारोबारी की पहचान शहर की पुरानी बाजार निवासी विक्रम उर्फ विक्की सोनी 35 वर्ष के रूप में की गई है. 

 

सोने-चांदी की खरीददारी करने जा रहा था कारोबारी

जानकारी के अनुसार, विक्रम उर्फ विक्की सोनी थोक सोना चांदी का कारोबार करता है. हर दिन की तरह शुक्रवार की रात भी वह सोने-चांदी की खरीददारी करने के लिए बाइक से जमुई रेलवे स्टेशन जा रहा था. जैसे ही वह जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग के आंजन नदी पुल के पास पहुंचा.

 

तभी दो बाइक से 6 और ऑटो से एक हथियार बंद अपराधी वहां पहुंचा और बाइक को घेर लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर विक्रम उर्फ विक्की सोनी से 50 लाख की लूटपाट की. विरोध करने पर कारोबारी को हथियार के बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.

 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर घटना की जानकारी मिलने पर एसपी विश्वजीत दयाल, थाना अध्यक्ष शेखर सौरभ सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल स्वर्ण कारोबारी से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी भी ली.

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp