Search

सोमवार से फिर सजेगा जनता दरबार, बीजेपी के मंत्री ऑन-द-स्पॉट करेंगे समस्याओं का समाधान

Patna: सरकार में शामिल बीजेपी कोटे के मंत्री जनता दरबार में फिर उपस्थित होंगे. रविवार को छोड़ सोमवार से शनिवार के बीच हर दिन 11 बजे से दो बजे के बीच ये जनात दरबार लगेगा. जिसमें पार्टी कोटे के मंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता और आम लोगों से रू-ब-रू होंगे और समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निबटारा करेंगे. कल 2 अगस्त दिन सोमवार से भाजपा कार्यालय में मंत्रियों का दरबार का कार्यक्रम फिर से शुरू हो जाएगा. पार्टी ने सभी मंत्रियों के कार्यक्रम की सूची जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें-64">https://lagatar.in/snow-storm-in-summer-for-the-first-time-in-64-years-more-than-43-cities-of-brazil-in-grip-of-snowfall/121256/">64

साल में पहली बार गर्मी में बर्फीला तूफान, ब्राजील सहमा, 43 से ज्यादा शहर बर्फबारी की चपेट में

जनता दरबार का कार्यक्रम निर्धारित

प्रदेश भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा कि पहले दिन दो अगस्त यानि सोमवार को पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह और श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्रा जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. तीनों मंत्री हर सोमवार को जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. जबकि प्रत्येक मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन तो बुधवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय व कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-hussainabad-bdo-bpo-and-chieftains-10-lakhs-of-mgnrega/121369/">पलामू

: हुसैनाबाद BDO,BPO व मुखिया डकार गये MGNREGA के 10 लाख, पाये गये दोषी, ब्याज के साथ होगी वसूली
वहीं गुरुवार को गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद और सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह तो शुक्रवार के जनता दरबार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम और पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान मौजूद रहेंगे। वहीं शनिवार को उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का जनता दरबार होगा. इसे भी पढ़ें-असम">https://lagatar.in/assam-blockade-petrol-diesel-limit-fixed-in-mizoram-zoramthanga-said-center-should-intervene/121315/">असम

ने की नाकाबंदी! मिजोरम में पेट्रोल-डीजल की लिमिट तय, जोरामथंगा ने कहा, केंद्र दखल दे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp