Patna: नीट पेपर लीक मामले पर बिहार में अब पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू भी कूद चुके हैं. बबलू ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अब बेरोजगार हो गए हैं. सिर्फ सत्ताधारी दलों पर आरोप लगाने का काम रह गया है. 17 महीने सत्ता में रहने का मौका मिला. इस दौरान उन्होने सिर्फ लूट मचाने का काम किया. जनता के पैसे को लूटने का काम किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमाार ने तो खुद सदन में कह दिया है. 17 महीने में जो भी गड़बड़ी हुई. सबकी जांच होगी. और बड़े से बड़ा आरोपी जेल जाएगा. तेजस्वी यादव जेल से बचने का उपाय कर रहे है. और जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं. एनडीए की सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. इन्ही की पार्टी से जुड़े कई लोग पेपर लीक लगे हैं. इनके पीए का नाम आ रहा है. जनता ने इन्हें पहले भी खारिज किया और आगे भी करेगी. इसलिए ऐसे षड़यंत्र रच रहे हैं. जिसमें ये खुद उलझ गए हैं.
मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि ये लोग चुनाव में भी संविधान बदलने और आरक्षण बदलने की अफवाह फैला रहे थे. लेकिन जनता ने इन्हें नकार किया. सदन से भी निकाल दिए हैं. वहीं नीट पेपर लीक में जो भी आरोपी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. बता दें आरजेडी की ओर से मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी का कनेक्शन जेडीयू से है. साथ उसकी फोटो सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी साथ है. जिसे सार्वजनिक किया था. साथ ही आरोपियों को बचाने का आरोप मढ़ा था. वहीं तेजस्वी भी पेपर लीक और बिहार में घट रहीं अपराध की घटनाओं को लेकर पीएम मोदी से लेकर बिहार की एनडीए सरकार को घेरते आए हैं.
इसे भी पढ़ें - POTA">https://lagatar.in/mcc-commander-tilak-sahu-found-guilty-in-pota-then-dgp-mv-rao-also-testified/">POTA
में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही [wpse_comments_template]
में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही [wpse_comments_template]
Leave a Comment