Bokaro : जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां हरला थाना क्षेत्र से अपहृत ठेका कर्मी जयंत कुमार सिंह की हत्या कर दी गई है. सोमवार को जयंत का शव गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना क्षेत्र की जलेबियाघाटी से बरामद किया गया है. बोकारो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
10 दिसंबर की रात हुआ था अपहरण
यह घटना 10 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है, जब जयंत कुमार सिंह को बोकारो के भागलपुर मोड़ से अगवा कर लिया गया था. जयंत की पत्नी अमृता सिंह ने इस संबंध में हरला थाना में कांड संख्या – 185/ 2025 (दिनांक 11 दिसंबर) दर्ज कराया था. उन्होंने अपने पति के अपहरण के लिए विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी और मुकेश राय समेत अन्य पर नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी.
ओडिशा से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी विनोद खोपड़ी
अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. पुलिस को पता चला कि मुख्य आरोपी विनोद खोपड़ी ओडिशा में छिपा हुआ है. बोकारो पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 14 दिसंबर को भुवनेश्वर के एक होटल से विनोद को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद विनोद को सड़क मार्ग से बोकारो के नावाडीह थाना लाया गया, जहां उससे सघन पूछताछ की गई. पूछताछ में विनोद खोपड़ी ने जयंत की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. उसने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद शव को गिरिडीह जिले के जंगल में फेंक दिया गया था.
जलेबियाघाटी की खाई से मिला शव
आरोपी विनोद खोपड़ी की निशानदेही पर सोमवार को बोकारो पुलिस की टीम गिरिडीह पहुंची. पहले निमियाघाट थाना इलाके में छानबीन की गई, जिसके बाद गिरिडीह पुलिस के सहयोग से टीम पीरटांड़ थाना के जलेबियाघाटी पहुंची. यहीं की एक खाई से जयंत सिंह का शव बरामद किया गया.
वर्चस्व और गाड़ी खरीद-बिक्री को लेकर था विवाद
स्थानीय क्षेत्रों में चल रही चर्चा के अनुसार, जयंत सिंह और विनोद खोपड़ी के बीच गाड़ी की खरीद-बिक्री और वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद था. बताया जा रहा है कि फोन पर विवाद बढ़ने के बाद विनोद ने अपने साथियों के साथ मिलकर जयंत का अपहरण किया.
अपहरण के बाद जयंत के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और फिर उसकी हत्या करके शव को जलेबियाघाटी की खाई में फेंक दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद विनोद खोपड़ी ओडिशा भाग गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment