Search

JBVNL 3 अक्टूबर से बिजली बकाया माफी योजना के उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र देगा

Ranchi: जेबीवीएनएल रांची सर्किल मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल बकाया माफी योजना के लाभुक उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र देगा. इसके लिए रांची सर्किल द्वारा तीन से पांच अक्टूबर तक कैंप लगाया जा रहा है. यह जानकारी रांची अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने दी. उन्होंने बताया कि रांची सर्किल के तहत कुल 3,70,996 लाभुकों का 300.23 करोड़ रुपये का बिल माफ हो चुका है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-talks-about-bringing-article-370-but-never-once-says-it-will-bring-back-pok-pm-modi/">कांग्रेस

आर्टिकल 370 लाने की बात करती है, एक बार भी नहीं कहा, पीओके वापस लायेंगे : पीएम मोदी   

तीन अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप

बिजली कार्यालय टाटीसिलवे, इरबा मैदान, एसडीएम कार्यालय बुंडू, मेन रोड सैनिक मार्केट कार्यालय,कांके ब्लॉक चौक, लापुंग ब्लॉक, बुढ़मू पंचायत भवन, मनातू पंचायत भवन, बिजली कार्यालय एचईसी, नामकुम ब्लॉक ऑफिस कैंपस, बिजली कार्यालय खूंटी.

चार अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप

सिल्ली पंचायत भवन, ओरमांझी प्रखंड कार्यालय परिसर, तमाड़ पंचायत भवन, बिजली कार्यालय हरमू, बिजली कार्यालय पिठोरिया, बिजली कार्यालय चान्हो, बेड़ो ब्लॉक, सुंडील पंचायत, बिजली कार्यालय तुपुदाना, बिजली कार्यालय कांटाटोली और बिजली कार्यालय तोरपा.

पांच अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप

सोनाहातू प्रखंड कार्यालय, अड़की प्रखंड कार्यालय, विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिकिदरी, राज्यकीय मध्य विद्यालय बूटी, बिजली कार्यालय पुंदाग, बैंक मोड़, ठाकुरगांव, बिजली कार्यालय अपर बाजार, इटकी ब्लॉक, मुरमा पंचायत भवन, बिजली कार्यालय डोरंडा, बिजली कार्यालय पानी टंकी बरियातू, अड़की ब्लॉक कार्यालय. इसे भी पढ़ें - सांसद">https://lagatar.in/high-court-bans-ongoing-trial-against-mp-nishikant-dubey/">सांसद

निशिकांत दुबे के खिलाफ चल रहे ट्रायल पर हाईकोर्ट से रोक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp