Ranchi : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतिस्पर्धी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने MBBS, BDS और BHMS पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए संशोधित मेरिट लिस्ट तैयार करने को लेकर नई सूचना जारी की है.
विभिन्न क्षेत्रों से गैर-पंजीकृत अभ्यर्थियों के आवेदन मिलने के बाद बोर्ड ने लेफ्ट-आउट और पात्र अभ्यर्थियों से फिर एक बार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. आवेदन उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए है, जो पहले निर्धारित तिथि तक पंजीकरण नहीं कर पाए थे और ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं.
नई समय-सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2025 तय की गई है. संशोधित मेरिट लिस्ट 14 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी और इसी दिन मेरिट लिस्ट संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को भेज दी जाएगी.
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम पहले से 10 दिसंबर 2025 को प्रकाशित मेरिट लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. बाकी सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग लेने के लिए नया आवेदन करना अनिवार्य होगा. बोर्ड ने यह भी कहा कि पहले जारी विज्ञापन की अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी. आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment