Ranchi : JAC की वार्षिक मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केन्द्र और मूल्यांकन केन्द्र चुनने को लेकर आज जिला चयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने की.
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र का चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाए. ऐसे स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाए जहां -पर्याप्त कक्ष हों,CCTV कैमरे लगे हों,अच्छी रोशनी, पेयजल और शौचालय की सुविधा हो,यातायात और सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर हो.
बैठक में प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची पर चर्चा की गई और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ केन्द्रों में बदलाव का फैसला लिया गया. अधिकारियों ने तय किया कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से करवाना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment