Ranchi: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने बीएड/एमएड/बीपीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का परिणाम रद्द कर दिया है. साथ ही पहले चरण के ऑनलाइन साक्षात्कार को भी स्थगित करने की घोषणा की है. इस संबंध में उप परीक्षा नियंत्रक रंजीता हेम्ब्रम के हस्ताक्षर से नोटिफिकेशन (विज्ञापन संख्या सं-जे.सी.ई.सी.ई.बी./07/25-36) जारी किया गया है.
https://lagatar.in/income-tax-departments-taxpayer-hub-will-be-in-ranchi-club-premises-from-july-9