स्थानीय कलाकार भी अपनी करेंगे कला का प्रदर्शन
कार्यक्रम संयोजक जेसी प्रकाश अग्रवाल एवं जेसी विवेक जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 साल के अंतराल के बाद हो रहा है. इसमें दिल्ली से जानी-मानी इंडियन आइडल फेम दीक्षा तूर अपने बैंड के साथ आ रही हैं. कोलकाता से एक डीजे की टीम आ रही है. साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. बच्चों को ध्यान में रखते हुए रांची क्लब में ही गेम जोन बनाया जा रहा है. साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें -बूढ़ा">https://lagatar.in/the-dgp-campaign-adg-and-ig-reached-the-old-mountain-soldiers-honored/">बूढ़ापहाड़ पर पहुंचे डीजीपी, अभियान एडीजी और आईजी. जवानों को किया सम्मानित
सीसीटीवी कैमरे के साथ सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती रहेगी
डांडिया के साथ में व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए लजीज व्यंजनों के भी स्टॉल लगाये जायेंगे. मौसम के मद्देनजर पूरे रांची क्लब परिसर को जर्मन हेंगर से ढकने की व्यवस्था की जा रही है. बच्चे महिलाओं एवं सभी वर्गों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. चारों ओर सीसीटीवी कैमरे के साथ सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जायेगी.कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी मुख्य भूमिका रहेगी
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेसी शंकर मुरारका, जेसी अभिषेक सिन्हा, जेसी कुशल सराफ, जैसी विकाश गोयल, जेसी आशीष साहू, जेसी सुरेश क्याल, जेसी चंद्रकांत सिंघानिया, जेसी रौनक झुझुनवाला, जेसी नीलेश चौधरी, जेसी अनूप बंका, जेसी तिरु आशीष जालान, जेसी अंकित राजगढ़िया, जेसी पिंकेश खंडेलवाल, जेसी गोपेश गोयनका, जेसी अभिषेक जैन, जेसी करण चितलांगिया की मुख्य भूमिका रहेगी. इसे भी पढ़ें - कोल">https://lagatar.in/first-teaser-release-of-agnivedi-based-on-the-story-of-coal-mafia/">कोलमाफिया की कहानी पर आधारित फिल्म अग्निवेदी का पहला टीजर रिलीज [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment