Search

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने दूसरी बार की शादी, जुलाई में भी रचाई थी शादी

LagatarDesk :   जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने एक बार फिर से शादी कर ली है. हॉलीवुड कपल ने दूसरी शादी जॉर्जिया में की है. रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर और बेन की शादी 87 एकड़ की प्रॉपर्टी में हुई. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि जॉर्जिया में हो रही यह शादी सेरेमनी कई दिनों तक चलने वाली है. बता दें कि जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने जुलाई में शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया था. कपल ने पहली शादी लास वेगास में रचायी थी. जेनिफर और बेन की यह शादी काफी सिंपल तरीके से हुई थी.  (पढ़ें, महिला">https://lagatar.in/mahapanchayat-in-noida-in-support-of-shrikant-tyagi-who-is-in-jail-for-indecency-with-a-woman/">महिला

से अभद्रता करने के आरोप में जेल में बंद श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नोएडा में महापंचायत

20 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी

हॉलीवुड की यह हाई-प्रोफाइल जोड़ी 2001 में फिल्म गिगली के सेट पर मिली थी. एक साथ काम करने के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. एक साल बाद दोनों ने सगाई कर ली. दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों के कारण यह पोस्टपोंड हो गयी थी. हालांकि 2004 में दोनों अलग हो गये.
इसे भी पढ़ें : प्रमंडलवार">https://lagatar.in/division-wise-sdrf-team-will-be-deployed-disaster-management-minister-instructed-to-buy-necessary-equipment/">प्रमंडलवार

होगी SDRF टीम की तैनाती, आपदा प्रबंधन मंत्री ने जरूरी उपकरण खरीदने का दिया निर्देश

बेन की मां हॉस्पिटल में भर्ती

बता दें कि बेन की मां क्रिस्टोफर ऐन बोल्ट गुरूवार को  हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टोफर ऐन बोल्ट  शादी के वेन्यू पर ही गोदी से गिर गयी थीं. जिसके कारण उन्हें चोट लगी थी. हॉलीवुड स्टार बेन और जेनिफर की शादी जॉर्जिया में अपने घर हो रही थी. इसे भी पढ़ें : निलंबित">https://lagatar.in/pe-will-be-filed-against-suspended-engineer-chief-rash-behari-singh/">निलंबित

अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ होगा पीई दर्ज, सीएम हेमंत ने दी स्वीकृति [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp