Search

रांची में 9 अक्टूबर से लगेगा जेसोवा दिवाली मेला

Ranchi : झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) इस वर्ष भी भव्य दिवाली मेला आयोजित करने जा रही है. जेएसओबा दिवाली मेला-2025 का आयोजन मोराबादी मैदान, रांची में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा. यह मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा.

 

Uploaded Image

 

बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई और मेला-2025 का पोस्टर भी रिलीज किया गया. इस वर्ष जेएसओबा अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रही है. इस उपलक्ष्य में दिवाली मेले का आयोजन और भी विशेष रूप से किया जाएगा.

 

जेसोवा, जिसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी, लगातार समाज के पिछड़े वर्ग और वंचित समुदाय के लिए सामाजिक कल्याणकारी कार्य करती रही है. हाल के वर्षों में संस्था द्वारा हेल्थ चेक-अप कैंप, गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, स्कॉलरशिप, नेत्रहीन और दिव्यांग बच्चों को शिक्षा व आवास की सुविधा, जरूरतमंदों को राशन एवं सामग्री वितरण, वृक्षारोपण अभियान और आपदा राहत कार्य जैसे प्रयास किए गए हैं.

 

कोरोना काल में भी संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक योगदान दिया था. वहीं झारखंड के खिलाड़ियों को समय-समय पर सम्मानित करने के साथ-साथ प्रेरणादायक राशि भी प्रदान की जाती रही है.

 

मेले में इस बार 250 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्वदेशी कपड़े, हस्तशिल्प, सोहराय-पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, कोहबर कला, खिलौने, आभूषण और खानपान से जुड़े स्टॉल प्रमुख आकर्षण होंगे. साथ ही बच्चों व बड़ों के लिए मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई नामचीन कलाकारों का प्रदर्शन भी होगा.

 

संस्था का उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाए और महिला उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp