Lagatar desk : दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश ने देशभर में बहस को जन्म दे दिया है. यह मुद्दा अब सिर्फ सामाजिक या कानूनी बहस नहीं रह गया, बल्कि इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.रवीना टंडन के बाद अब जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई है.
ये सिर्फ आवारा कुत्ते नहीं, समाज का हिस्सा हैं -जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कोर्ट के फैसले को अनुचित बताया. उन्होंने लिखा -ये वो ही कुत्ते हैं जो सुबह चाय की दुकानों के बाहर बिस्किट का इंतज़ार करते हैं, जो रातभर दुकानों की रखवाली करते हैं, और जो बच्चों के स्कूल से लौटने पर पूंछ हिलाकर उनका स्वागत करते हैं. ये इस बेरहम शहर में भी अपनापन देने वाले जीव हैं.जान्हवी की इस अपील में यह भी कहा कि हर समस्या का समाधान कैद नहीं होता.
उन्होंने सुझाया कि इसके बजाय
नसबंदी अभियान
वैक्सीनेशन
सामुदायिक फीडिंग ज़ोन
गोद लेने के लिए प्रोत्साहन
वरुण धवन ने भी जताई नाराज़गी
वरुण धवन ने भी यही पिटीशन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए फैसले का विरोध किया. वरुण वर्षों से पालतू जानवरों के साथ रहते हैं और जानवरों के अधिकारों को लेकर पहले भी अपनी आवाज़ उठा चुके हैं.
रवीना टंडन भी दे चुकी हैं प्रतिक्रिया
इससे पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एचटी सिटी से बातचीत में कहा था-आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के लिए उन्हें दोष देना गलत है. अगर स्थानीय निकायों ने समय रहते नसबंदी और टीकाकरण अभियान चलाया होता, तो आज यह स्थिति नहीं आती. अब समय है कि नगर निगम और संबंधित संस्थाएं ज़िम्मेदारी लें.
सुप्रीम कोर्ट का पक्ष और विवाद
सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि -बच्चों और शिशुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्हें सिर्फ इसलिए खतरे में नहीं डाला जा सकता क्योंकि कुछ लोग खुद को 'एनिमल लवर' कहते हैं.इस टिप्पणी ने जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों और एनिमल लवर्स को नाराज़ कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment