Search

झरिया : दो समुदायों में हिंसक झड़प, 6 घायल, स्थिती नियंत्रण में

Dhanbad: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाहिर मैदान में दो समुदायों के बीच अचानक विवाद हो गया. मामला इनता बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले. इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गये हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.सभी घायलों का इलाज झरिया के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पास के थाना को दी. सूचना मिलते ही सिंदरी एसडीपीओ, झरिया अंचल के सीओ सहित सिंदरी अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस और शांति समिति के सदस्य दोनों पक्षों से बातचीत कर हालात को सामान्य करने में जुटे हैं.

 

Uploaded Image

 

 

घटना को लेकर एक समुदाय का कहना है कि एक युवक बाल कटवाने गया था, इसी दौरान कुछ  युवकों ने अचानक हमला कर दिया. दावा किया कि हमला करने वाले लोग हाल ही में दिल्ली से यहां अपने रिश्तेदारों के पास आए हैं और बांग्लादेशी हैं.
वहीं विशेष समुदाय का कहना है कि कुछ बच्चे बनियाहिर ग्राउंड में खेल रहे थे. जहां कुछ बात को लेकर विवाद हुआ और मामला बिगड़ गया. जिसके बाद दोनों ओर से पथराव होने लगा और लाठी डंडे चलने लगे. जिससे इस घटना में 6 लोग घायल हुए और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं इस घटना को लेकर सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि रास्ते को लेकर दो समुदाय के बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसने हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Uploaded Image

 

 

 

 

Follow us on WhatsApp