सामान्य से अधिक बारिश
अच्छी बारिश होने के कारण राज्य के एक जिले को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. केवल पश्चिम सिंहभूम में सामान्य से छह प्रतिशत कम बारिश हुई है. राज्य में मानसून की सक्रियता अभी भी जारी है, और पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में मानसून खुलकर बरसा. इसके उत्तरी हिस्सों में खुलकर बारिश हुई. कोडरमा, राजमहल, गिरिडीह, तिलैया, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा समेत पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हुई. राज्य में मानसून अभी सक्रिय है और समय-समय पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/delta-mutants-caused-havoc-in-the-second-wave-of-corona-now-a-sample-has-been-sent-to-jharkhand-to-find-out-the-delta-plus-variant-bhuneshwar/92365/">कोरोनाकी दूसरी लहर में डेल्टा म्युटेंट ने मचाई थी तबाही, अब झारखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल भेजा गया भुनेश्वर
इन जिलों में हुई अधिक बारिश
अच्छी बारिश से खेतों में पानी है. नदी-नाले भी लबालब हैं. राज्य में पांच जिलों लोहरदगा, कोडरमा, जामताड़ा, गोड्डा और पलामू में 200 फीसदी, आठ जिले बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, हजारीबाग, लातेहार, सिमडेगा में 100 फीसदी से अधिक, दस जिलों में रांची समेत 41 से 99 फीसदी अधिक बारिश हुई है. केवल पश्चिम सिंहभूम में 100.8 के बजाए अभी तक केवल 94.6 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य से छह प्रतिशत कम है.मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में पूरे जून महींनें में 199.9 मिमी बारिश होती है. इस महीने में केवल 20 दिनों में 204.9 मिमी बारिश हो चुकी है. अभी दस दिन का समय शेष है इसलिए इसमें और वृद्धि होगी. अधिक बारिश होने से यह खेती-किसानी के अनुकूल होगा. इससे अच्छी खेती की संभावना है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-guidelines-issued-for-the-practice-of-yoga-do-yoga-by-connecting-to-the-website-of-the-department-of-ayush-dc/92352/">बोकारो: योगाभ्यास के लिए गाइडलाइन जारी,आयुष विभाग के वेबसाइट से जुड़कर करें योग- डीसी [wpse_comments_template]
Leave a Comment