राजधानी रांची में डेंगू के 12 नए मामले
Ranchi: राज्य भर में डेंगू का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को राज्य में डेंगू के 156 संदिग्ध मरीज मिले हैं. जांच के बाद 22 में डेंगू की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज राजधानी रांची में मिले हैं. यहां 40 संदिग्ध मरीजों ने जांच कराया. इनमें 12 में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 25 संदिग्ध मरीज मिले. जांच के बाद 4 में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि रामगढ़ में 3, खूंटी में 2, देवघर में 1 डेंगू के मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़ें- गोड्डा">https://lagatar.in/godda-20-boxes-of-liquor-seized-from-safari-vehicle-in-kamardol-on-the-border-of-bihar/">गोड्डा: बिहार की सीमा पर कमराडोल में सफारी गाड़ी से 20 पेटी शराब जब्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment