- जियाडा ने इंडस्ट्रीज के लिए 952 कंपनियों को जमीन आवंटित की
- जमीन के लिए 3518 आवेदन आए, 1284 हुए रिजेक्ट, 1282 हैं प्रक्रियाधीन
Ranchi : झारखंड में उद्योगों के लिए जियाडा ने अब तक 9748.56 एकड़ जमीन आवंटित की है. जमीन के लिए कुल 3518 आवेदन आए. जिसमें से 1284 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया. 1282 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. 952 कंपनियों को जमीन आवंटित किया गया. फिलहाल उद्योगों की स्थापना के लिए 1695.58 एकड़ जमीन खाली है.
रांची रिजन में सबसे अधिक 504 आवेदन रिजेक्ट
रांची रिजन में जमीन के लिए 1372 आवेदन आए. इसमें 259 को पोजेशन दिया गया. 504 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए. 609 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. इसकी तरह संताल परगना रिजन में कुल 546 आवेदन आए. 219 को जमीन का पोजेशन मिला. 249 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए. 49 को जमीन देने की प्रक्रिया चल रही है.
बोकारो रिजन में 705 आवेदनों में से 222 को जमीन एलॉट किया गया. 157 आवेदन रिजेक्ट किए गए. 326 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. आदित्यपुर रिजन में 895 आवेदनों में से 253 को जमीन पर पजेशन मिला. 374 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए. 268 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं.
क्या है झारखंड में उद्योगों को दी गई जमीन की स्थिति
• झारखंड में इंडस्ट्रीयल एरिया की संख्या-157
• उद्योगों को अब तक 9748.56 एकड़ जमीन दी गई
• उद्योगों के लिए अब तक 1695.58 एकड़ जमीन खाली
• झारखंड में कुल औद्योगिक इकाइयों की संख्या 3519 है
किस रिजन में कितने जमीन आवंटित
संतालपरगना रिजन
• इंडस्ट्रीयल एरिया- 27
• कुल जमीन ट्रांसफर-1460.8 एकड़
• कुल जमीन खाली- 400.15
• कुल औद्योगिक इकाई - 353
बोकारो रिजन
• कुल इंडस्ट्रीयल एरिया-14
• कुल जमीन ट्रांसफर-1634.04 एकड़
• कुल खाली जमीन – 06 एकड़
• कुल औद्योगिक इकाइयां- 660
रांची रिजन
• कुल इंडस्ट्रीयल एरिया-42
• कुल जमीन ट्रांसफर-1889.80 एकड़
• कुल खाली जमीन – 110.75एकड़
• कुल औद्योगिक इकाइयां- 973
आदित्यपुर रिजन
• कुल इंडस्ट्रीयल एरिया-74
• कुल जमीन ट्रांसफर-4763.86 एकड़
• कुल खाली जमीन – 1179.08 एकड़
• कुल औद्योगिक इकाइयां- 1533
Leave a Comment