Dhanbad : अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति ने तीन सूत्री मांगों को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गणेश भुइयां ने किया. धरने के बाद समिति ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रमुख रूप से राज्य के पूर्व मंत्री सह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां को फिर से सरकारी सुरक्षा (अंगरक्षक) मुहैया कराने की मांग शामिल है.
जिला अध्यक्ष गणेश भुइयां ने कहा कि दुलाल भुइयां को पहले सरकारी सुरक्षा मिली हुई थी. बाद में उसे हटा लिया गया, जिससे उनकी जान का खतरा बढ़ गया है. दुलाल भुइयां एक सक्रिय झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रहे हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
उन्होंने प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुलाल भुइयां के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने सरकार से भुइयां जाति के गैर खतियानधारी व भूमिहीन लोगों को जाति व आवासीय प्रमाण-पत्र जारी करने तथा विस्थापित परिवारों के लिए सुरक्षित पुनर्वास व रोजगार की व्यवस्था करने की भी मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment