Search

देवघर :   NSUI ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर जूता पॉलिश कर मनाया बेरोजगार दिवस

Deoghar :   कांग्रेस की छात्र संगठन इकाई एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान जिला अध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में छात्र कार्यकर्ताओं ने जूता पॉलिश कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

 

मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि मोदी जी ने 2014 के चुनाव में प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का युवाओं से वादा किया था. लेकिन आज भी युवा बेरोजगारी से परेशान हैं. अगर परीक्षा होती भी है तो पेपर लीक हो जाती है.

 

जब युवा रोजी रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है तो नौकरी देने के बजाय मोदी जी चाय बेचने, पकोड़ा तलने और खिलौना बनाने की सलाह देते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार को शिक्षा एवं युवा छात्रों के भविष्य से कोई सरोकर नहीं है.

 

मौके पर देवघर जिला उपाध्यक्ष सैफ दानिश, महासचिव मनीष कुमार, नगर अध्यक्ष आदर्श केशरी, उपाध्यक्ष रिशु शर्मा, सचिव अभिषेक बरनवाल, अंकित कुमार, मयंक कुमार, समीर केशरी, अनिरुद्ध कुमार आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp