Deoghar : जिले के सारठ प्रखंड के रानीगंज गांव में पति ने गर्भवती पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. मृतका की पहचान खुशी देवी के रूप में हुी है. पुलिस ने आरोपी पति बसंत मोहली को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, सारठ थाना की पुलिस देर रात में रानीगंज गांव में गश्ती कर रही थी. तभी पुलिस को घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोपी पति बसंत मोहली ने पुलिस को बताया कि खुशी देवी अक्सर उसके साथ झगड़ा करती थी. इससे तंग आकर उसने तेज धारदार टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी. खुशी के परिजनों ने बसंत मोहली और उसके परिवार पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, बसंत मोहली की शादी 10 साल पहले शिमला पंचायत निवासी खुशी देवी के साथ हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है. इसके बाद फिर से खुशी गर्भवती थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment