Dhanbad : जिले के निरसा थाना क्षेत्र के हरियाजाम कॉलोनी के समीप ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान युवक का एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए युवक की पहचान पांडरा बस्ती निवासी हलीम शेख के रूप में हुई है.
ग्रामीणों का आरोप है कि हलीम शेख एक टेंपो में मवेशी चोरी करके ले जा रहा था. जब सुबह ग्रामीणों ने टेंपो को रोका और उसमें रखे सामान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि टेंपो में कोयला है. लेकिन जब ग्रामीणों ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें मवेशी थी. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हलीम की जमकर पिटाई कर दी.
ग्रामीणों के अनुसार, हलीम शेख का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह कई अवैध कामों में शामिल रहा है. हालांकि हलीम ने चोरी के आरोप से इनकार किया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment