Palamu : नावाबाजार थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर एसपी रीष्मा रमेशन ने त्वरित संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) राजेश बैठा को निलंबित कर दिया है. साथ ही, थाने में प्रतिनियुक्त जवानों के स्थान पर नए जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.
ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसे लेते वीडियो हुआ था वायरल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नावाबाजार थाना की गश्ती टीम एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसे ले रही थी. व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो मिलने पर एसपी ने तत्काल संज्ञान लिया और विश्रामपुर एसडीपीओ को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया.
आम जन कंट्रोल रूम नंबर पर सीधे कर सकते हैं शिकायत
पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी पुलिस पदाधिकारी द्वारा अनुचित वसूली या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो आप 7070452955 नंबर पर सूचना दे सकते हैं. यह नंबर कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है, जहां सीधे आपकी शिकायत दर्ज की जाएगी. साथ ही, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment