Search

चाईबासा: पुलिस ने नक्सल क्षेत्रों में प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चला ग्रामीणों को किया जागरूक

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम व अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसका नाम प्री-कल्टीवेशन ड्राइव दिया गया है. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना और उन्हें अवैध खेती से दूर रहकर वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करना है. गुरुवार को यह अभियान जिले के बंदगांव, छोटानागरा, आनंदपुर, जेटेया व टेबो थाना क्षेत्र में चलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने टीमड़ा, बंदगांव बाजार, छोटानागरा, जोजोपी, सोनापी, तितलीघाट, भालुढुंगरी चौक, आनंदपुर बाजार व पोखरपी व आसपास के गांवों-कस्बों का दौरा किया. इस दौरान थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया.

 

 उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे मादक पदार्थ न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, बल्कि पूरे समाज को भी नुकसान पहुंचाते हैं. उन्हें यह भी समझाया गया कि अफीम और अन्य नशीले पदार्थों की खेती व व्यापार कानूनन अपराध है, जिसके लिए सख्त दंड का प्रावधान है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों से दूर रहें और नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस प्रशासन का साथ दें.ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस थान या पुलिस अधिकारियों को सूचित करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp