Ranchi/Hazaribagh: झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के आवाहन पर पूरे राज्य में 12 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के बाद शनिवार को झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पदमा परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के एसपी आईपीएस आशुतोष शेखर द्वारा किया गया. उन्होंने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिसके बाद शिविर का औपचारिक उद्घाटन हुआ.
इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के कई वरिष्ठ अधिकारी और कई व्यक्ति उपस्थित रहे. स्वैच्छिक रक्तदान के इस महादान में संस्थान के पुलिस कुल 60 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने निस्वार्थ भाव से स्वैच्छिक रक्तदान कर सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की.



Leave a Comment