Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन भाजपा विधायक अमर बाउरी धरने पर बैठे. विधायक ने पेटरवार में बीते दिनों हुए एक दलित लड़की के दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – चतरा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रांची सहित पूरे राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त- अमर बाउरी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त है. राज्य सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में लगातार विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. जिस वजह से आये दिन हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को पुलिस का भय नहीं है.
इसे भी पढ़ें – हिजाब विवाद : स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज