Search

झारखंड विधानसभा : सदन 2 बजे तक स्थगित,मनीष जायसवाल ने फाड़ा प्रोसिडिंग पेपर, सत्ता पक्ष का हंगामा, कार्रवाई की मांग,

Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शुरूआत हंगामे से ही हुई. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. दरअसल विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय आवेश में आकर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के अंदर प्रोसिडिंग पेपर फाड़ दिया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. विधायक प्रदीप यादव ने सदन में कहा कि बीजेपी के विधायक गलत परंपरा की शुरूआत कर रहे हैं. इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसपर स्पीकर ने कहा कि इन पर जरूर कड़ी कार्रवाई होगी. इसी दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायक दोनों वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्पीकर ने सदन को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इसे भी पढ़ें - 29">https://lagatar.in/after-december-29-caste-certificate-will-be-made-by-running-a-special-drive-in-all-schools-cm/">29

दिसंबर के बाद सभी स्कूलों में स्पेशल ड्राइव चलाकर बनाया जाएगा जाति प्रमाण पत्र – सीएम
https://www.youtube.com/watch?v=bJ-uzvF49W4

वेल में दिया बीजेपी ने धरना

इससे पहले सदन की कार्यवाही 12:07 बजे से दोबारा शुरू हुई तो जेपीएसी के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. 7वीं-10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर लगातार बीजेपी विधायक अड़े रहे. बीजेपी के सभी विधायकों ने वेल के फर्श पर धरना दिया. साथ ही सभी BJP के विधायक जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने का नारा लगा रहे थे. बीजेपी विधायक सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कह रहे थे कि JPSC में धांधलीबाजी नहीं चलेगी. https://www.youtube.com/watch?v=jDDsD_A5WD4

इसे भी पढ़ें - सरयू">https://lagatar.in/on-saryus-question-the-health-minister-himself-accepted-yes-our-answer-was-misleading/">सरयू

राय के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने खुद स्वीकारा, कहा – हां हमारा जवाब भ्रामक था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp