Search

रजिस्टर्ड पुराने वाहन मालिकों को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा HSRP नंबर- चंपाई

Ranchi: विधानसभा में परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि जल्द ही रजिस्टर्ड पुराने वाहन मालिकों को हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP) उपलब्ध कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि अभी यह मामला आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल के समक्ष विचाराधीन है. ट्रिब्यूनल का अंतिम आदेश बहुत जल्द आने वाला है. इसके बाद जल्द समाधान कर लिया जाएगा. इसे पढ़ें-1985">https://lagatar.in/the-landless-people-living-on-government-land-since-1985-will-get-the-benefit-of-pradhan-mantri-awas-yojana/">1985

के बाद से सरकारी भूमि पर रह रहे भूमिहीनों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
पूर्णिमा नीरज सिंह ने सवाल किया था कि राज्य में अप्रैल 2019 के बाद से निर्मित सभी वाहनों के लिए एचएसआरपी अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन 2019 से पहले निबंधित निजी और सार्वजनिक पुराने वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन नहीं होने से वाहन मालिकों से दूसरे राज्यों में जुर्माना वसूला जा रहा है. इसे भी पढ़ें-15">https://lagatar.in/ts-bashyam-arrested-accused-of-cheating-more-than-15-crores-cbi-presented-in-court/">15

करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोपी टीएस बश्याम अरेस्ट, CBI ने कोर्ट में किया पेश
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp