Ranchi : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 12 बजे दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई. शून्यकाल में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृति नहीं मिलने और किसानों की धान खरीद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कई महीनों से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. वे फीस जमा करने के लिए होटल में प्लेट धोने का काम कर रहे हैं. इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. बाबूलाल ने कहा कि किसान धान काटकर घर ले आए हैं और मजबूरन उन्हें बिचौलियों को 15-16 रुपए किलो धान बेचना पड़ रहा है. सबसे पहले इस पर चर्चा की जानी चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शून्यकाल में जिन मुद्दों पर चर्चा होती है, सरकार के पदाधिकारी उसके जवाब भी नहीं देते हैं. इस बीच भाजपा के सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. बीजेपी विधायक छात्रवृत्ति और धान खरीद पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि शून्यकाल को बाधित करना उचित नहीं है. इसके बावजूद भाजपा विधायक वेल में हंगामा करते रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment