Ranchi: झारखंड विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और उप नेता राजेश कच्छप को अब पदेन सदस्य बनाया गया है. यह फैसला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रदीप यादव की आपत्ति के बाद लिया गया है.
प्रदीप यादव ने जताई थी आपत्ति
पहले कार्य मंत्रणा समिति में प्रदीप यादव को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. प्रदीप यादव ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए उनके नेता को पदेन सदस्य बनाना चाहिए. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि इस मामले को दिखवा लिया जाएगा.
कार्यमंत्रणा समिति की भूमिका
कार्यमंत्रणा समिति झारखंड विधानसभा की एक महत्वपूर्ण समिति है, जो सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह समिति सदन के कार्यदिवस में बदलाव करने या किसी विशेष विषय पर चर्चा करने का निर्णय लेती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment