Search

झारखंड : स्पेशल ब्रांच के 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर की संशोधित वरीयता सूची जारी

Ranchi :  झारखंड पुलिस मुख्यालय ने स्पेशल ब्रांच में 2018 में सीधी नियुक्ति प्राप्त 446 सब इंस्पेक्टरों की संशोधित औपबंधिक वरीयता सूची जारी कर दी है. इससे पहले 12 जनवरी को प्रकाशित की गई वरीयता सूची पर कुछ अधिकारियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं. उन्हीं आपत्तियों पर समीक्षा के बाद नई सूची तैयार की गई है. 

 

स्पेशल ब्रांच की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यदि किसी अधिकारी को नई सूची पर कोई आपत्ति हो, तो वह सूची के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अपनी आपत्ति उचित साक्ष्य सहित आवेदन के रूप में प्रस्तुत कर सकता है.

 

यदि किसी सब इंस्पेक्टर का नाम सूची में नहीं है या वरीयता क्रम में कोई त्रुटि है, तो संबंधित अधिकारी को अलग आवेदन पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी देनी होगी. आपत्तियों की समीक्षा के बाद, आवश्यकतानुसार नामों को सूची में शामिल या विलोपित किया जाएगा, ताकि अंतिम वरीयता सूची सही, सटीक और पारदर्शी रूप में प्रकाशित की जा सके. 

 

पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों से समय पर आपत्ति दर्ज कराने की अपील की है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp