Latehar : जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की अहले सुबह हेरहंज थाना क्षेत्र के तासू गांव में हाथियों के एक झुंड ने एक युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली.
झोपड़ी में सो रहे थे विनय, तभी हाथियों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, जंगली हाथियों का एक झुंड गांव में प्रवेश कर गया. उसमें से एक हाथी ने सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में सो रहे युवक विनय भुइयां पर हमला कर दिया. हाथी ने विनय को सूंढ़ में लपेटकर झोपड़ी से बाहर पटक दिया. हमले में विनय की कमर की हड्डी टूट गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वन विभाग ने दी सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार महतो मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 40,000 की राशि दी. उन्होंने बताया कि शेष मुआवजा राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी.
शराब की गंध के कारण हाथी वहां पहुंचे : वन रेंजर
विनय की पत्नी ननकी देवी ने बताया कि उन्हें एक सरकारी आवास स्वीकृत हुआ था, जिसका निर्माण कार्य चल रहा था. उसी के बगल की झोपड़ी में विनय सोया था. इधर, वन रेंजर नंद कुमार महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विनय झोपड़ी में शराब का अवैध व्यापार करता था और संभवत शराब की गंध के कारण हाथी वहां पहुंचे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment