Search

'Pati Patni Aur Panga' में दिखेगा असली रिश्तों का टेस्ट, ये जोड़ियां आएंगी नजर

Lagatar desk : टीवी दर्शकों के लिए एक नया धमाका होने जा रहा है. कलर्स टीवी एक नया रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' लेकर आ रहा है, जिसमें नजर आएंगे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के 7 चर्चित रियल लाइफ कपल्स. इस शो में दर्शकों को कपल्स की रियल केमिस्ट्री, प्यार, तकरार और इमोशनल बॉन्डिंग एक साथ देखने को मिलेगी.

 

 

 

कब और कहां देखें यह शो


'पति-पत्नी और पंगा' का प्रसारण 2 अगस्त 2025 से शुरू होगा यह शो हर शुक्रवार और शनिवार रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. दर्शक इसे JioCinema और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी देख सकते हैं.

 

 

कौन कर रहा है शो को होस्ट


इस शो को होस्ट कर रही हैं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे. उनके साथ नजर आएंगे ‘बिग बॉस 17’ के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी. दोनों की होस्टिंग केमिस्ट्री पहले ही सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है.

 

 

इन 7 रियल लाइफ कपल्स की होगी असली परीक्षा


शो में ये 7 फेमस रियल लाइफ कपल्स हिस्सा ले रहे हैं रुबीना दिलैक  -अभिनव शुक्ला,हिना खान- रॉकी जायसवाल, गुरमीत चौधरी - देबिना बनर्जी ,सुदेश लहरी - ममता लहरी ,गीता फोगाट - पवन कुमार ,अविका गौर - मिलिंद चंदवानी ,स्वरा भास्कर -फहाद अहमद.ये सभी कपल्स न सिर्फ अपनी रियल लाइफ के रिश्तों को लेकर मशहूर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

 

 

 

क्या है शो की थीम


‘पति-पत्नी और पंगा’ में कपल्स को मिलेंगे कई मजेदार टास्क, चैलेंज और सरप्राइज ट्विस्ट. शो के जरिए उनकी आपसी समझ, प्यार, तकरार और इमोशनल कनेक्शन को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा. यह शो रोमांच, हंसी और रिश्तों की गहराई को साथ लेकर आएगा.

 


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp