Search

कियारा को खास अंदाज में सिद्धार्थ ने किया बर्थडे विश, बोले - तुम मेरा पसंदीदा चेहरा...

Lagatar desk : एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बीते दिन अपना 34वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बेहद खास अंदाज में कियारा को जन्मदिन की बधाई दी.

 

 

 

सिद्धार्थ ने शेयर की कियारा की खूबसूरत तस्वीर


सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर कियारा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पिंक ड्रेस और मैचिंग स्टिलेटो सैंडल्स में नजर आ रही हैं. कंधे पर बैग टांगे कियारा किसी शहर की सड़कों पर घूमती दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा -किसी भी जगह पर मेरा पसंदीदा चेहरा हैप्पी बर्थडे लव 

 

हाल ही में माता-पिता बने सिद्धार्थ-कियारा


सिद्धार्थ और कियारा ने साल 2023 में शादी की थी. अब हाल ही में दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं. 15 जुलाई को कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. कपल ने इसी साल फरवरी में अपने पेरेंट्स बनने की खुशी फैंस के साथ साझा की थी.

 

‘वॉर 2’ में नजर आएंगी कियारा


वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

 

‘परम सुंदरी’ में दिखेंगे सिद्धार्थ और जान्हवी


वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ है, जो एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी. इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में होंगी. ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp