Ranchi : नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने 10 और 11 जून दो दिनों का झारखंड बंद बुलाया है. इस दौरान किसी तरह का उपद्रव ना हो इसलिए राजधानी रांची को 12 जोन में बांटा गया है और भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. शनिवार की सुबह से ही रांची के सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात हैं. दूसरी तरफ छात्र संगठन झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतर कर बैरिकेडिंग कर दिये हैं. (पढ़ें, भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर राज्य भर में दी गयी श्रद्धांजलि)
छात्र नेताओं को भेजा गया है 107 का नोटिस
झारखंड बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने 107 नेताओं को नोटिस भेजा है. जिनमें अमर महतो, विनय कुमार वर्मा, शैलेंद्र यादव, अनिल महतो, कमलेश राम, शमीम अली, सुमित उरांव, उमेश यादव, संजय महतो, मोतीलाल महतो, सोनू कुमार, मनोज यादव, योगेश भारती, सत्यनारायण शुक्ला, अमनदीप मुंडा सहित अन्य लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : शाओमी इंडिया सहित तीन विदेशी बैंकों को ईडी का कारण बताओ नोटिस, 5,551 करोड़ का हिसाब मांगा
चौक-चौराहाें पर मशाल जुलूस निकाला गया
नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों मे 10-11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया है. हालांकि आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. इससे पूर्व नौ जून को पूरे झारखंड में प्रखंड व जिला मुख्यालय के चौक-चौराहाें पर मशाल जुलूस निकाला गया. रांची में शाम पांच बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान : कुल्फी खाने से बच्चे सहित 60 लोग बीमार, उल्टी और दस्त की शिकायत
आंदोलन को सफल बनाने की अपील
बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में बंद बुलाया जा रहा है. बंद को राज्य के विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों का समर्थन प्राप्त है. छात्र संगठनों ने राज्य के सभी बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समिति से भी स्वेच्छा से बंद कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : झकझोर देगी यह तस्वीर : प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला 4 किमी पैदल चली, तब मिला एंबुलेंस