Ranchi : झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई में संयुक्त निदेशक (ज्वाइंट डायरेक्टर) के पद पर नियुक्त किया गया है. उनके साथ-साथ असम-मेघालय कैडर के सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी की भी इसी पद पर नियुक्ति हुई है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति की गई है. इस आदेश को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भी मंजूरी दी है.
कुलदीप द्विवेदी झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे सीबीआई में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे. ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में उनकी नियुक्ति पांच साल यानी 17 जनवरी 2029 तक की अवधि के लिए की गई है.
सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे भी सीबीआई में डीआईजी के रूप में कार्यरत थे. उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि पांच साल यानी 29 अक्टूबर, 2029 तक रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment