Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रविवार को चैम्बर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर “हमारे यहां स्वदेशी सामग्री बिकती है”का बोर्ड लगाएं. इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छोटे कारोबारियों को भी नई ऊर्जा मिलेगी.
झारखंड चैंबर इसके लिए 27 अगस्त से अभियान शुरु करेगा. 27 अगस्त को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ इसका स्टिकर लांच करेंगे और चैंबर के साथ दुकानों पर जाकर व्यापारियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. लोकल फॉर वोकल का नारा अब वास्तविक रूप से जमीन पर दिख रहा है.
चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि 27 अगस्त से झारखंड के व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर “हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं” का बोर्ड लगाएंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी वर्ग आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है. जब भी देश को जरूरत पड़ी है, व्यापारी हमेशा आगे बढ़कर खड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में राम बांगड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
पूर्व अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. हाल ही में जीएसटी दरों में कमी की घोषणा से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी. इससे कारोबार आसान होगा और उद्योग जगत को प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी.
सह सचिव विकास विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना ही आत्मनिर्भर भारत का आधार है. उन्होंने कहा कि झारखंड की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने में व्यापारी वर्ग की बड़ी भूमिका है.
संवाददाता सम्मेलन में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़, रोहित पोद्दार, मुकेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, आरके गरोडिया, किशन अग्रवाल, कुणाल विजयवर्गीय, सुनील गुप्ता, प्रमोद सारस्वत और अरुण जोशी उपस्थित थे.
Leave a Comment