Search

झारखंड चैंबर की आईटी उप समिति की बैठक संपन्न

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आईटी उप-समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक चैंबर भवन में उप-समिति के चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई.

 

इस बैठक में राज्य की आईटी नीति को और बेहतर बनाने के लिए सदस्यों ने अपने सुझाव दिए. साथ ही, चैंबर की ओर से बनाई गई आईटी पॉलिसी 2025 के ड्राफ्ट की भी समीक्षा की गई. जल्दी ही चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार और संबंधित विभागों से मिलकर इस पॉलिसी और सुझावों पर आधारित एक ज्ञापन सौंपेगा.

 

बैठक में यह भी तय किया गया कि NIELIT के सहयोग से व्यापारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिससे वे डिजिटल तकनीक को अच्छे से समझ सकें और अपने व्यवसाय में उसका इस्तेमाल कर सकें.

 

सदस्यों ने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे नई तकनीकें, खासकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), व्यापार को आसान और फायदेमंद बना सकती हैं. डिजिटल इनोवेशन के जरिए व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की संभावनाओं पर भी विचार हुआ.

 

बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राहुल साबू, श्रीमती ज्योति कुमारी, सह-सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, श्रीमती आस्था किरण, अल्तमश आलम, देवनंदन उरांव, संतोष अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, कमल सिंघानिया, एम.डी. इरफान सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp