Ranchi : बीते कुछ महीनों में झारखंड के विभिन्न जिलों के ज्वेलरी दुकानों में लूट और डकैती की बढ़ती घटनाओं को लेकर सीआईडी सख्त है. डीआईजी सीआईडी ने अलग-अलग जिले में कांडों के त्वरित उद्भेदन और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी की आज ( गुरुवार) एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई गई है.
इसका मुख्य उद्देश्य बीते कुछ महीनों में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं की वर्तमान जांच स्थिति की समीक्षा करना और अपराधियों तक पहुंचने के लिए रणनीति तैयार करना है. सभी संबंधित केस आईओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने कांडों से जुड़े अपडेट रिकॉर्ड और अब तक की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल हों.
अपराधियों के निशाने पर ज्वेलरी कारोबारी
झारखंड के ज्वेलरी शॉप इन दिनों अपराधियों के निशाने पर हैं. बीते सात महीने में राज्य के 10 जिलों की अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों से करीब 17 करोड़ मूल्य के जेवरातों की लूट और चोरी हुई है.
हजारीबाग, जामताड़ा, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू, गिरिडीह, साहेबगंज, देवघर, गढ़वा और रामगढ़ जैसे जिलों में हुई इन बड़ी वारदातों ने राज्य के व्यापारिक वर्ग में दहशत पैदा कर दी है. लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों ने व्यापारियों को भारी असुरक्षा की स्थिति में ला खड़ा किया है.
पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और अधिकतर चोरी और लूट की वारदातों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके बावजूद, लगातार हो रही बड़ी घटनाओं ने पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है.
7 माह, 10 जिले और लूट व चोरी की 15 बड़ी घटनाएं
- 24 दिसंबर 2025 : जामताड़ा के मुख्य बाजार स्थित कायस्तपाड़ा चौक पर बालाजी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक से आए चार बदमाशों ने दुकान में रखे लाखों रुपए की ज्वेलरी की लूट की. विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान मालिक अमन वर्मा को गोली भी मार दी.
- 24 दिसंबर 2025 : गढ़वा जिले के विशुनपुरा में ज्वेलरी और वस्त्र दुकान से करीब 50 लाख रुपये की बड़ी चोरी हुई. चोर जाते-जाते सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.
- 20 दिसंबर 2025 : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट हुई थी. पांच की संख्या में आए हथियार बंद लुटेरों ने दुकान से लगभग तीन करोड़ रुपए के सोने-चांदी के गहने और कैश लूटकर फरार हो गए.
- 16 नवंबर 2025 : हजारीबाग के बरही चौक पर हथियारबंद अपराधियों ने जय माता दी ज्वेलर्स के दुकानदार रविंद्र कुमार से करीब पांच करोड़ रुपए के जेवरात लूट लिए. यह घटना रात करीब नौ बजे हुई, जब वो दुकान बंद कर जेवरातों से भरा बैग अपनी कार में रख रहे थे.
- 01 नवंबर 2025 : साहिबगंज में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख के जेवरात चोरी हुई थी. तीनपहाड़ थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर यह घटना घटी थी.
- 31 अक्टूबर 2025 : गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित संतोष ज्वेलर्स का शटर का ताला व दुकान का लॉकर तोड़कर अपराधी करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात ले गये.
- 30 अक्टूबर 2025 : पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में अपराधियों ने दुकान का शटर काटकर करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.
- 25 अक्टूबर 2025 : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद बाजार में संचालित एमवी ज्वेलर्स में अपराधी सेंधमारी कर सोना-चांदी समेत 10 लाख के जेवरात लेकर भाग गए.
- 07 सितंबर 2025 : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सतकौड़ी नगर में सोने चांदी के होलसेल दुकान जीसी जेवेलर्स से अपराधी तीन लाख रुपये का जेवर लूट लिये.
- 03 सितंबर 2025 : जमशेदपुर शहर के सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े छह की संख्या में आए अपराधियों ने कर्मचारियों की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर 36 लाख के जेवर लेकर फरार हो गये.
- 02 सितंबर 2025 : हजारीबाग के बरकट्ठा में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ज्योति ज्वेलर्स से अपराधी करीब 20 लाख रुपए के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए थे.
- 30 जून 2025 : जमशेदपुर के चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित बिरसा चौक के समीप अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर ज्वेलरी दुकानदार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के सोना व नगदी लूट लिए थे.
- 26 जुलाई 2025 : देवघर के पालोजोरी में ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर 3.65 लाख के गहने व नकद की चोरी हुई थी.
- 23 जून 2025 : बोकारो के चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में चार अपराधियों ने दुकान में घुसकर पांच करोड़ के जेवर समेत नगद लूट लिये थे.
- 21 जून 2025 : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना से महज 150 मीटर दूर गांधी चौक पर रात में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को निशाना बनाकर चोरों ने 30 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment