Search

शहरी स्वच्छता में झारखंड के शहरों का दबदबा जारी, राष्ट्रपति ने जमशेदपुर को किया सम्मानित

•    3-10 लाख आबादी वाले स्वच्छ शहरों में जमशेदपुर को तृतीय स्थान
•    नगर विकास के प्रधान सचिव और सूडा निदेशक ने प्राप्त किया सम्मान
•    झारखंड का प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर बना बुंडू

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य ने लगातार विकास की दिशा में कई उपलब्धियां हासिल की है. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम घोषित किया गया और बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शहरों को सम्मानित भी किया गया.

 

3 से 10 लाख तक की आबादी वाले स्वच्छ शहरों में जमशेदपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जमशेदपुर को सम्मानित किया. वहीं बुंडू को झारखंड के प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया.

 


स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में इन शहरों का रहा बेहतर प्रदर्शन

 

•    स्वच्छता के क्षेत्र में जमशेदपुर को पांच सितारा शहरों की सूची में शामिल किया गया है.

•    झारखंड के देवघर, जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है.

•    वाटर प्लस शहरों की सूची में जमशेदपुर को जगह मिली है.

•    बुंडू, चिरकुंडा, राजमहल, साहिबगंज और देवघर को ओडीएफ ++  श्रेंणी में रखा गया है.

 


शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 में राज्य की जनता के सहयोग और शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं.

 

स्वच्छ सर्वेक्षण में विभाग और निकायों द्वारा कदम

 

•    स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 से पहले सभी निकायों में बैठक, कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ.

•    समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए.

•    डोर टू डोर वैस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराया गया.

•    सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वैस्ट को प्राथमिकता दी गयी.

•    पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया.

•    रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया.

•    कैरी बैग को बैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गयी.

•    स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया.

 

प्रधान सचिव और निदेशक ने दी बधाई

 

इधर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार नें इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री सुदिब्य कुमार के मार्गदर्शन के साथ नागरिकों के सहयोग को श्रेय दिया है. सभी नगर निकायों को निर्देश भी दिया है कि वो साफ-सफाई को अपनी प्राथमिकता में रखकर कार्य करें.

 

राज्य शहरी विकास अभिकरण और राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के निदेशक सूरज कुमार नें कहा है कि यह जमशेदपुर और बुंडू के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने सभी नगर निकायों के पदाधिकारी, कर्मी, सफाई कर्मी और नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अपना सहयोग देने के लिए बधाई दिया.

Follow us on WhatsApp