Latehar : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में ग्रामीणों ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशिओं को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की है. ग्रामीणों ने कुछ लोगों को पशुओं को ले जाते हुए देखा. संदेह होने पर ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन वे सही जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसकी जानकारी मिलते ही तस्कर पशुओं को छोड़कर भाग खड़े हुए.
इधर, सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों को जब्ते कर लिया. जब्त मवेशियों में चार गाय, सात बछड़े व 25 बैल शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इन पशुओं को गौशाला को भेजा जायेगा.