Search

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन महाधिवेशन 28 जून को

Ranchi :  झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का आठवां महाअधिवेशन 28 जून को रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रतिनिधि पंजीकरण और संगठन के ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा. इसको लेकर केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. यूनियन के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई.

 

 

समितियों का पुनर्गठन : बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन की सभी शाखा, परियोजना, कोलियरी/क्षेत्रीय एवं जोनल कमिटियों को भंग कर दिया गया है. नए कार्यकाल के लिए नए सिरे से कमिटियों का गठन किया जाएगा.

 

संयोजक मंडल का गठन : तीन प्रमुख कोल इंडिया कंपनियों - सीसीएल, बीसीसीएल और ईसीएल के लिए संयोजक मंडल का गठन किया गया है. इन संयोजक मंडलों को निर्देश दिया गया है कि वे 20 जून तक सभी शाखा/परियोजना/क्षेत्रीय जोनल कमिटियों का पुनर्गठन कर उसकी कार्यवाही पुस्तिका की छायाप्रति केंद्रीय कार्यालय को प्रस्तुत करें.

 

प्रतिनिधियों की संख्या और शुल्क : प्रत्येक जोनल कमिटी में प्रतिनिधियों की संख्या न्यूनतम 150 और अधिकतम 200 होगी. प्रत्येक प्रतिनिधि को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. सभी परियोजनाओं एवं कमिटियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp