Search

झारखंड कांग्रेस विधायक कैश कांड: मामले की जांच करेगी CID, कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश

Ranchi : झारखंड कांग्रेस विधायक कैश कांड मामले की जांच पश्चिम बंगाल सीआईडी करेगी. गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में झारखंड कांग्रेस के गिरफ्तार तीन विधायकों द्वारा जांच सीबीआई को सौंपने की याचिका पर सुनवाई हुई. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. गौरतलब है कि 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए तीन कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में सीबीआई या किसी भी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी. इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-village-road-scheme-now-mlas-will-be-able-to-recommend-road-construction-up-to-10-crores/">मुख्यमंत्री

ग्राम सड़क योजना : अब 10 करोड़ तक सड़क निर्माण की अनुशंसा कर सकेंगे विधायक

30 जुलाई को 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे तीनों विधायक

बीते 30 जुलाई, 2022 को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को पश्चिमी बंगाल की हावड़ा पुलिस ने 49 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गयी थी. इसी के तहत तीनों विधायकों ने सीआईडी जांच पर सवाल उठाया था. इधर, बुधवार को तीनों विधायकों की ओर से अधिवक्ता ने न्यायाधीश के समक्ष मामले की त्वरित सुनवाई की अपील की थी. अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने हाईकोर्ट में कहा था कि जब्त रुपयों को आयकर या काला धन कानून के तहत गिरफ्तार नहीं बताया गया है. इसे भी पढ़ें - नितिन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-also-claimed-and-promised-said-there-is-no-shortage-of-money-in-two-years-we-will-make-roads-like-america/">नितिन

गडकरी ने संसद में दावा भी किया और वादा भी, कहा, पैसे की कमी नहीं, दो साल में बना देंगे अमेरिका जैसी सड़कें
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp