Search

झारखंड CSR कॉन्क्लेव 2025 संपन्न, जुएल ओराम ने किया पुरस्कार वितरण

Ranchi : झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 का दूसरा और अंतिम दिन शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न सत्रों में उद्योग, अकादमिक जगत और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Uploaded Image

 

कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य सतत विकास और जनजातीय कल्याण को लेकर कॉर्पोरेट तथा शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करना रहा.

 

समापन सत्र में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान डॉ भास्कर चटर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डायग्नॉस्टिक पुणीत कुमार पुरडा को एक्सीलेंस अवॉर्ड, सामाजिक क्षेत्र में संजय सिंह को विशेष सम्मान प्रदान किया गया.

 

इसके अलावा एनटीपीसी, सीसीएल, जेएसपीएल, डीवीसी, सेल, ओएनजीसी, आरवीएलएन, अदानी पावर, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, यूनिसेफ, जेएसडब्ल्यू समेत कई प्रतिष्ठित संगठनों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता डॉ. राजेश जायस की उपस्थिति ने विशेष आकर्षण पैदा किया.

 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सीएसआर गतिविधियों के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ठोस बदलाव लाया जा सकता है. कॉन्क्लेव के दौरान कई समझौता ज्ञापन (MoU) भी हुए और बेहतर भविष्य के लिए साझा प्रयासों का संकल्प लिया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp