Search

झारखंड दफादार-चौकीदार पंचायत ने राम अवधेश सिंह की 88वीं जयंती मनाई

 Ranchi :  झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा समाजवादी नेता एवं पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह की 88वीं जयंती पुराना विधानसभा विधायक क्लब में मनाई गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने की, जबकि संचालन लोहरदगा जिलाध्यक्ष शमशुल अंसारी ने की.

 

मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान और कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह के पुत्र रविशंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वक्ताओं ने राम अवधेश सिंह के सामाजिक न्याय और चौकीदारों के हक के लिए किये गये संघर्षों को याद किया.

 

समारोह में चौकीदारों की समस्याओं को लेकर कई मांगें रखी गयीं. इनमें सेवा से हटाये गये चौकीदारों की पुनर्नियुक्ति, आश्रितों की बहाली, अवैध नियुक्तियों को रद्द करने सहित राम अवधेश सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग शामिल है.

 

प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से झारखंड ग्राम चौकीदार (संशोधन) विधेयक 2025 पारित करने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो पंचायत हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी. मौके पर एतवा उरांव, उमेश पासवान, मुनिलाल पासवान, शिबू पहाड़िया, सीता उरांव समेत अन्य उपस्थित थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp