Ranchi : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल भवन प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में झारखंड के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के चारों जोन से चयनित 18 विजेता बैंड टीमों ने भाग लिया.
झारखंड से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के नेतृत्व में पाइप एवं ब्रास बैंड की तीन टीमों ने सहभागिता की.

प्रतियोगिता के दौरान राज्य की टीमों ने अपने बेहतरीन सुर-ताल, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के दम पर दो वर्गों में प्रथम तथा एक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय मंच पर झारखंड का परचम लहराया.
पाइप बैंड बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, कांके (रांची) तथा पाइप बैंड बालक वर्ग में करेली स्कूल, धुर्वा (रांची) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, ब्रास बैंड बालक वर्ग में संत जेवियर स्कूल, लुपुंगुटू (चाईबासा) ने तृतीय स्थान हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया.
यह प्रतियोगिता भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई. विजेता टीमों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के कर-कमलों द्वारा ट्रॉफी एवं 51,000 रुपये की नगद राशि, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21,000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई.
कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के प्रधान सचिव संजय कुमार, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है.
यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है. ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं.
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग, बैंड समन्वयक चंद्रदेव सिंह एवं राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment